एपल का आईफोन 11 प्रो का गोल्ड और डायमंड एडिशन क्रिसमस के अवसर पर लॉन्च हो रहा है। इसकी शुरूआती कीमत 91 लाख रुपए है। आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत 99 लाख रुपए होगी। पूरी दुनिया में इसकी फ्री डिलिवरी होगी। यह फोन 750 कन्टेंट गोल्ड से कवर होगा। इसके रियर पैनल के सेंटर में 3 कैरेट का डायमंड लगा होगा। इसके आस पास आठ छोटे डायमंड लगे होंगे।
आईफोन 11 प्रो गोल्ड-डायमंड एडिशन की कीमत 91 लाख रुपए, दुनियाभर में होगी फ्री-डिलीवरी