फोटोज और वीडियो को सुरक्षित रखती है 1 गैलरी ऐप...
बैटरीगुरु (BatteryGuru)
रिचार्जेबल बैटरी की एक तय उम्र होती है। लापरवाही से चार्ज करने या ओवरचार्ज करने से अक्सर उम्र कम हो जाती है। इनकी उम्र बढ़ाने का लक्ष्य लेकर ही "बैटरीगुरु" आई है। इसमें रिमाइंडर्स और अलार्म सेट किए जा सकते हैं जो बताएंगे कि आपके मनचाहे लेवल तक बैटरी चार्ज हो गई है। इसकी मदद से आप अपने फोन की बैटरी का यूसेज पैटर्न भी आंक सकते हैं। बैटरी के तापमान से लेकर हर छोटी-बड़ी जानकारी भी ये देती है।
लॉक मी आउट (Lock Me Out)
"लॉक मी आउट" कोशिश करती है कि आपकी स्मार्टफोन की लत छूट जाए। यह ऐप फोन लॉक कर देती है। इसे स्क्रीन टाइम पर भी सेट किया जा सकता है। ऐप को सेट करते वक्त ही यह बातें आपको तय करना होती हैं। हालांकि कुछ ऐप्स इससे बाहर भी रखी जा सकती हैं।
1 गैलेरी (1 Gallery)
इसमें कई अलग फीचर मिलते हैं। कुछ फोटोज और वीडियो छिपा सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ "सेक्योर" फोल्डर में पहुंचाना होता है। बड़ी फाइल्स यहां ढूंढी जा सकती हैं। कम इंटरनल मेमोरी वाले फोन्स के लिए यह फीचर बेहद काम का है।
ऑटोरिस्पॉन्डर फॉर इंस्टाग्राम (AutoResponder For Instagram)
इंस्टाग्राम पर अगर आप खूब मैसेज पाने वालों में से हैं तो उनके जवाब देना मुश्किल होगा। यह ऐप किसी भी प्रकार के मैसेज का ऑटोमेटिक जवाब देने में सक्षम है। आने और जाने वाले मैसेज कस्टमाइज किए जा सकते हैं। सीधे मिलने वाले मैसेज से यह ऐप दूर ही रहती है।